रबी सीजन के लिए कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा, रबी सीजन के लिए खाद-बीज के पर्याप्त भण्डारण के निर्देश

जिले में खरीफ-2019 की समीक्षा तथा रबी वर्ष 2019 के कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा बैठक मंगलवार को यहॉं जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री बनोठ ने जिले में  कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध संघ, रेशम पालन, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, विपणन, बीज निगम एवं बीज निगम द्वारा रबी सीजन के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और इन विभागों के अधिकारियों को रबी सीजन के लिए खाद, बीज, व अन्य कृषि आदान के पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।


 श्री बनोठ ने खरीफ 2019 रकबा, उत्पादन, उत्पादकता, खाद, बीज, दवाई के गुण नियंत्रण अंतर्गत लिए गए नमूनों तथा अमानक स्तर के नमूनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। साथ ही खरीफ में अतिवर्षा के कारण 20-25 प्रतिशत तक उत्पादकता में कमी होने तथा फसल कटाई प्रयोग के कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई। श्री बनोठ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी अऋणी कृषकों का बीमा व दावा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  


    कलेक्टर श्री बनोठ ने जिले में इस वर्ष रबी सीजन के लिए की जा रही तैयारियां की सघन समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में इस वर्ष जिले में अधिक वर्षा होने से गेहूं के क्षेत्रफल में भी पिडले 5 वर्षो से अधिक क्षेत्रफल में बुआई करने की संभावना है। कृषकों को गेहूं, चना, सरसों में उन्नत तकनीकी से बोनी के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही जिले में रबी सीजन के लिए उर्वरक, बीज व दवाईयों जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। श्री बनोठ ने पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन व कृषि विभाग से जुड़े अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


     बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, उप संचालक कृषि श्री आर.एल. जामरे, उप संचालक उद्यानिकी श्री के.एस. मंडलोई, उप संचालक पशुपालन श्री जी.डी. वर्मा, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती भारती शेखावत, सहायक संचालक कृषि श्रीमती संगीता तोमर, सहायक संचालक मत्स्य, श्री टी.एस. चौहान, जिला विपणन अधिकारी श्री अंकित तिवारी, बीज निगम धार श्री सोलंकी, बीज प्रमाणीकरण श्री बरगडीया, सहायक संचालक रेशम श्री अमलावदीया, दुग्ध संघ श्री परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।